महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

रायपुर 6 जून । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आज 5 जून को गुगल सम्मेलन द्वारा स्वस्थ व सुंदर सृष्टि हेतु प्रकृती वंदन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

गुगल सम्मेलन की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने किया जबकी मुख्य अतिथि सतपुड़ा फाऊंडेशन अमरावती के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ श्री किशोर रिठे, पर्यावरण मित्र मंडल दिल्ली के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार तथा भोपाल के वरिष्ठ गांधी विचारक श्री गोविन्द भुतडा व इलाहाबाद के राष्ट्रीय युवा विकास समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीनाथ मिश्रा, दिल्ली के श्री नितेश असाटी विशेष अतिथि के रूप में विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने अनुभव विचार व भविष्य की योजनाओं पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ श्री किशोर रिठे ने बताया गांवों के जमिनो में उंगने वाले घास, पेड़ों के बीजों, पशुओं, पक्षीयों, नदी, नाले व तलाब भी पर्यावरण का संरक्षण कार्य करते हैं जिसका संयोजन मानव को करना होता है। ग्रामिण भागों में स्वयंसेवी संस्थाओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताया।
श्री गोविन्द भुतड़ा ने कहा किसानों के यहां पशुपालन से भी खेतों व बाहर की मिट्टी को पर्वारणीय व उपजाऊ करते हुए पालतू पशुओं के गोबर से भी बीजारोपण होता है जिससे नैसर्गिक पर्यावरण को गति मिलती है परंतु दुर्भाग्यवश पालतू पशुओं की दिनों-दिन कमी हो रही है जो चिंता का कारण है। श्रीनाथ मिश्रा ने कहा पर्यावरण व अटमाशपियर दोनों को सरकार व वैज्ञानिकों को यह गंभीर विषय समझ नहीं आया जिससे सरकारी यंत्रणा गफलत में रहना घातक बताया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व शांतिदूत श्री प्रकाश अर्जुनवार ने अपने विचार में कहा विश्व में शांति, अहिंसा व समृद्धि लाने के लिए 35 प्रतिशत पर्यावरण का संरक्षण होना वर्तमान व भविष्य की महती आवश्यकता है और हमारा संगठन उसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु हर साल 25 अगस्त से 2 अक्टूबर तक सवा मास पीपल बरगद नीम पौधारोपण अभियान चलाता है जिसमें हर वर्ग व हर क्षेत्र के जाकरूक महिला पुरुष व विघार्थियों ने जुड़कर भावी पीढ़ी के लिए भरपूर आक्सीजन व भरपुर शुद्ध हवा पानी की पूंजी का संयोजन करने का आव्हान किया।

गुगल सम्मेलन में नागपुर के संयोजक डॉ अनुपम पांडे, बिहार प्रदेश के संयोजक इंजि. ज़फ़र हसन, उत्तराखंड प्रदेश के संयोजक इंजि. श्री पंकज गोस्वामी, आदिवासी नेत्री व समाज सेविका श्रीमती कुसुम आलाम द्वारा पर्यावरण संबंधी अमुल्य विचार व्यक्त किये गये।

कार्यक्रम की सफलता हेतु मध्य प्रदेश के संयोजक श्री बहादुर सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के संयोजक श्री मनोज ठाकरे, रायपुर महानगर के संयोजक बसंत जैन, विमल खत्री, शांतिदूत प्रकोष्ठ भिलाई के श्री छोटू चावला ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अथक प्रयास किया।
प्रस्तावना व संचालन महाराष्ट्र पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. योगेश्वर दुधपचारे ने था आभार प्रदर्शन गढ़चिरोली जिला पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन प्रकोष्ठ के संयोजक श्री गोवर्धन चौहान ने किया। विशेष उल्लेखनीय यह की सभी पर्यावरण प्रेमीयों ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के आगामी 25 अगस्त से 2 अक्टूबर तक सवा मास पीपल बरगद नीम पौधारोपण करने की शपथ लिया ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *