रायपुर, 10 जून। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-24, रामनगर स्थिति ऐतिहासिक व लोगों के आस्था के प्रतीक शीतला माता मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य तथा वार्ड में ही पाइप लाइन में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड के नागरिकों की शिकायत थी कि पाइपलाइन में सम्भवतः लीकेज होने तथा सीवरेज सिस्टम ठीक न होने से वार्ड में दूषित जलभराव होता था। श्री उपाध्याय ने स्वयं मौके पर खड़े होकर संबंधितो व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई व अपनी उपस्थिति में समस्या का निराकरण कराया।
संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय से मिलकर वार्डवासियों ने रामनगर में स्थित ऐतिहासिक व हजारों लोगों के आस्था के प्रतीक शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु ध्यान आकृष्ट कराया था। जनभावनाओं तथा आस्था के प्रतीक शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु श्री उपाध्याय ने भी तत्परता दिखाते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मदद का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में आज मंदिर के जर्जर हो चुके छत की पुनः ढलाई कार्य सम्पन्न हुआ। विधायक श्री उपाध्याय आज स्वयं मंदिर परिसर पंहुचे तथा जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में दूषित जल भराव, सीवरेज सिस्टम के ठीक ना होने की नागरिकों की पुरानी समस्या पर संबंधित लोगो व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई श्री उपाध्याय ने स्वयं मौके पर खड़े रहकर सुधार कार्य पूर्ण कराया। इस अवसर पर ज़ोन 7 के अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद मनीराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।