आबू रोड 8 अप्रैल। हमारे परमप्रिय, ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रमुख, आदरणीया राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी रतन मोहिनी जी ने आज दिनांक 8 अप्रैल 2025, मध्य रात्रि 1:20 बजे (8th April, 1.20 am) Zydus Hospital, अहमदाबाद में अपना भौतिक शरीर त्याग किया।

परम आदरणीय दादी जी का पार्थिव शरीर आज Zydus अस्पताल अहमदाबाद से ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय, शांतिवन, आबू रोड (माउंट आबू) में लाया जाएगा।
ऐसी महान विभूति के लिए ब्रह्माकुमारीज दैवी परिवार की ओर से शत-शत नमन और श्रद्धांजलि ।