फलदार वृक्षारोपण के लिए किसान को किया प्रोत्साहित, शिक्षक को मिली प्रशंसा

रायपुर,मुख्यमंत्री श्री बघेल से जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान श्री लबेना राम ने खेत में शासन की योजना से बोर लगने पर सब्जी सहित मक्का उत्पादन से अच्छी आमदनी होने की बात कही। किसान श्री पलिन्दर सिंह ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना से इस साल 21 हजार 177 रुपए की पहली किश्त मिली है। इस पैसे से वह अपनी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत के चारो तरफ फेंसिग लगवा रहे हैं। आने वाले दिनों में खेत में टयूबवेल लगाकर बागवानी करेंगे। फलदार और इमारती लकड़ी वाले पौधे लगाने की भी उनकी योजना है। किसान पलिन्दर सिंह की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा खेत में वृ़क्षारोपण किए जाने पर किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ तीन साल तक दिया जाएगा। इसका लाभ भी उन्हें मिलेगा। कांसाबेल विकासखण्ड के दीपक कुमार भगत ने बताया कि उन्हें 2 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है। मनरेगा के तहत डबरी का निर्माण भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण योजना के तहत वे पौधारोपण करंेगे। शासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर डाक्टर बनने का सपना पूरा करने वाले पत्थलगांव के डॉ. भोले भूषण पैकरा ने बताया कि उसका सपना साकार हो गया है। अब वे लोगों का बेहतर इलाज करेंगे। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद होने पर अपनी मोटर सायकल से गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाई कराने वाले शिक्षक श्री वीरेन्द्र भगत ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। उन्होंने बताया कि पढ़ई तुंहर द्वार के तहत विद्यार्थियों को फोन पर भी ऑनलाइन पढ़ाते हैं और होमवर्क देकर तरह-तरह से अभ्यास जारी रखते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा मोटर सायकल से बच्चों को पढ़ाने का वीडियों मैंने भी देखा था। आपका कार्य सचमुच बहुत सराहनीय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *