यूरो कप के मैचों में जितना रोमांच दिख रहा है, उतनी ही दिलचस्प खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ़्रेंस लग रही है. पहले पुर्तगाल के फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका कोला की दो बोतल साइड करके सुर्ख़ियां बटोरीं. और अब फ़्रांसीसी खिलाड़ी पॉल पोग्बा हैनिकेन बियर की बोतल हटाकर वायरल हो गए हैं.
इस्लाम धर्म को मानने वाले पोग्बा ने ऐसा करते समय कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नॉन-एल्कोहोलिक बियर को धीमे से उठाया और टेबल के नीचे रख दिया. इससे ठीक पहले मैच में पोग्बा को हैनिकेन ‘स्टार ऑफ द मैच’ करार दिया गया था.
पोग्बा से पहले रोनाल्डो ने कोक की बोतल हटाकर साइड रख दी थीं…और पानी की बोतल उठाकर कहा था, ‘पानी पीजिए.’ इस घटना के बाद कोका कोला का शेयर कुछ ही देर में काफ़ी लुढ़क गया था और मार्केट वैल्यू में चार अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई.
इस पूरे मामले पर कोका-कोला ने अपने बयान में कहा, ‘हर किसी को अपनी पसंद की ड्रिंक पीने का हक़ है, सभी का टेस्ट और ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं.’