राजनांदगांव 18 जून । राजनांदगांव जिले में पदस्थ होते ही कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशों के पालन में नव पदस्थ श्री लोकेश चन्द्राकर सीईओ, जिला पंचायत का शासकीय कार्य के अंतर्गत कार्यालयीन कार्य एवं बैठक आदि का व्यस्ततम कार्यक्रम होने के बाद भी निरीक्षण का दौर जारी है ।
आज निरीक्षण की दूसरी कड़ी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘गोधन न्याय योजना’’ अंतर्गत जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री लोकेश चन्द्राकर द्वारा नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत रेवाडीह गौठान (गोबर खरीदी केन्द्र) का निरीक्षण किया गया, जिसमें खरीदे गए गोबर के रख-रखाव, गौठान में चल रहे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं उसके पैकेजिंग कार्य का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. श्री चन्द्राकर द्वारा निर्देश दिया गया कि गौठान में खरीदे गए कि संपूर्ण गोबर का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट निर्माण में किया जावे, साथ ही खरीदे गए गोबर को मानसुन के दौरान बरसात में किसी भी प्रकार की क्षति से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जावें।
गौठान में तैयार खाद की पैकेजिंग कार्य में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री चन्द्राकर द्वारा श्रमिकों की संख्या में वृद्धि किये जाने तथा पर्याप्त बोरी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही खाद की पैकिंग शीघ्र कराते हुए निर्मित वर्मी खाद के एप में तत्काल आॅनलाईन एंट्री पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया।
सीईओ जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान ए.पी.ओ.-जिला पंचायत श्री प्रदीप सहारे, नोडल श्री दीपक जोशी, गोठान प्रभारी श्री संदीप तिवारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री कटरे उपस्थित रहे।