रायपुर : राजधानी रायपुर को सड़क दुर्घटना मुक्त करने एवं लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता लाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जिले के अत्यधिक दुर्घटना जन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
रायपुर जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का अवलोकन करने पर कुल घटित सड़क दुर्घटना का 70% दुर्घटना ग्रामीण क्षेत्रों पर कारित होना पाया गया है जिसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दो पहिया, चार पहिया वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होना जिसके परिणाम स्वरूप अप्रशिक्षित एवं नाबालिक वाहन चालकों की संख्या में भी भारी वृद्धि होना इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का चौड़ीकरण एवं स्मूथ रोड का निर्माण होने से ग्रामीण वाहन चालको वारा तीव्र गति से वाहन चलाने से होना पाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होती जिसके अभाव मे वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं वभारी संख्या में जानमाल की हानि हो रही है। जिसे देखते हुए जिले को सड़क दुर्घटना मुक्त किए जाने यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी एवं प्रशिक्षक जिले के अत्यधिक दुर्घटना जन्म ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं साथ ही नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इस जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 23 जून 2021 को जिले के थाना तिल्दा, धरसीवा एवं अभनपुर के ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 स्थित ग्राम साकरा, देवरी एवं तिल्दा बस्ती में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर एवं यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही वाहन चालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां जैसे दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट धारण करना, नशे की हालत में वाहन ना चलाना, तीन सवारी वाहन ना चलाना, नाबालिक बच्चों को वाहन न देना, ओवरलोडिंग वाहन ना चलाना आदि समझाइश दिया गया इस दौरान थाना प्रभारी नेवरा तिल्दा श्री शरद चंद्र थाना प्रभारी धरसीवा श्री नरेंद्र बंछोर थाना प्रभारी यातायात भनपुरी श्री अजय शंकर त्रिपाठी एवं स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त थाना अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 स्थित ग्राम झांकी में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सदानंद सिंह विंध्य राज द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पालन कर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान थाना प्रभारी अभनपुर श्री बोधन साहू, थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ीनाका श्री नरेश कांगे एवं ग्राम पंचायत झांकी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।