66 वॉ रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक, गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल को 5 विभागीय दक्षता एवं 11 माइनर शील्ड से नवाजा गया

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 66 वॉ रेल सप्ताह समारोह, बिलासपुर में महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल रायपुर रेल मंडल के 5 विभागों को विभागीय दक्षता शील्ड एवं 11 माइनर शील्ड से पुरस्कृत किया गया । इन शील्डों को रायपुर रेल मंडल के प्रांगण में सुसज्जित कर प्रदर्शन किया गया जिससे सभी कर्मचारियों अधिकारियों का उत्साहवर्धन हो और इसी प्रकार लगन से कार्य करें ताकि रायपुर रेल मंडल भारतीय रेलवे में सिरमोर बना रहे ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी ने रायपुर रेल मंडल के लिए इसे एक गौरव का विषय बताया एवं कहा की हमने 5 विभागीय दक्षता शील्ड एवं 11 माइनर शील्ड्स प्राप्त की है । यह आप सभी की मेहनत कठिन परिश्रम ऊर्जावान अधिकारियों की टीम कर्मचारी उत्साहित स्टॉफ के सार्थक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है । रायपुर रेल मंडल को सर्वाधिक शील्ड मिलने पर श्री श्याम सुंदर गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत एवं लगनशीलता का परिणाम बताया ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) श्री लोकेश विश्नोई एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने सभी रेल उपभोक्ताओं, अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी ।

रायपुर रेल मंडल को 11 माइनर शील्ड्स (MINOR SHIELDS) प्रदान की गई जिसमे :-

(1) विधुत विभाग – इलेक्ट्रीकल जनरल शील्ड , बी.एम.वाई जनरल सर्विसेज डिपो ।
(2) विधुत विभाग – टी.आर.एस. शील्ड , E-2 सेक्शन ऑफ इ.एल.एस. भिलाई ।
(3) इंजीनियरिंग विभाग – बेस्ट मेन्टेन्स वर्क्स यूनिट शील्ड-एस.एस.ई/वर्क्स/डब्लू आर एस
रायपुर ।
(4) यांत्रिक विभाग – बेस्ट मेजर डिपो शील्ड, आर.ओ.एच डिपो,पीपी यार्ड भिलाई ।
(5) यांत्रिक विभाग – बेस्ट मीडियम डिपो शील्ड, कोचिंग डिपो,दुर्ग ।
(6) परिचालन विभाग – माल-भाड़ा आपरेशन शील्ड, रायपुर मंडल ।
(7) स्टोर विभाग – बेस्ट स्टोर डिपो- आर.डबल्यू .एस. एस रायपुर एव आर.ओ.एच पीपी
यार्ड भिलाई संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(8) स्टोर विभाग – स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड रायपुर मंडल ।
(9) सुरक्षा विभाग – बेस्ट सेफ्टी ऑफिस शील्ड रायपुर मंडल ।

जनरल शील्ड (GENERAL SHIELD)

(10) राजभाषा शील्ड – रायपुर मंडल – नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(11) बेस्ट रनिंग रूम – बी.एम.वाई. रनिंग रूम (रायपुर मंडल) एवं शहडोल रनिंग रूम (बिलासपुर मंडल) को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।

रायपुर रेल मंडल को 5 विभागीय दक्षता (DEPARTMENT EFFICIENCY SHIELD)
शील्ड प्रदान की गई जिसमे :-

(1) यांत्रिक विभाग, रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई ।
(2) सिगनल एंड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग, रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई ।
(3) वाणिज्य विभाग , रायपुर मंडल – बिलासपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(4) स्टोर विभाग, रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई ।
(5) चिकित्सा विभाग, रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई ।

इस अवसर पर रायपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *