28 जनवरी को शाकम्बरी जयंती के अवसर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
रायपुर/मरार पटेल समाज गरियाबंद जिलांतर्गत छुरा परिक्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर गरियाबंद नीलेश कुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से सौजन्य मुलाकात कर आगामी 28 जनवरी को माता शाकम्बरी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत छुरा के सामने आयोजित सब्जी फल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर गरियाबंद नीलेश कुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल होंगे। गौरतलब है कि गरियाबंद जिला में मरार समाज द्वारा सब्जी वितरण, फल वितरण सहित विविध आयोजन के लिए जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसकी तैयारी वयापक स्तर पर चल रहा है राजिम राज व छुरा क्षेत्र के अध्यक्ष नारायण पटेल व जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने जानकारी देते हुये कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की आराध्य देवी माँ शाकाम्भरी जयंती के पावन अवसर पर निःशुल्क सब्जी वितरण का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमे छेरछेरा पर्व में अन्न के साथ सब्जी का वितरण समाज के लोग करते है, उसी दिन की छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरण भी किया जावेगा। आज उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित करने राजिम राज के प्रशासनिक अध्यक्ष छुरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष नारायण पटेल जी, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राजिम राज उपाध्यक्ष नारायण पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वेदराम पटेल, हेमलाल पटेल प्रदेश सचिव कर्मचारी प्रकोष्ठ, जीवन पटेल छुरा तहसील अध्यक्ष, बिष्णु पटेल गरियाबंद तहसील अध्यक्ष, पिलेश पटेल युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री, युवराज पटेल सलाहकार छुरा क्षेत्र, भीखम पटेल सदस्य राजिम राज सहित अन्य शामिल होकर कलेक्ट व एस. पी. भोजराम पटेल से मिलकर समाज के संगठन के बारे में जानकारी देते हुये समाज के लोगो को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने हेतु आग्रह किया। साथ ही दोनो ने कार्यक्रम में उपस्थित होने अपनी सहमति भी प्रदान किया। जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने आगे बताया कि मां शाकाम्भरी महोत्सव छेरछेरा पर्व के दिन पूरे जिला गरियाबंद, मैनपुर, राजिम, छुरा व देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण के साथ अनेक गांव में जयंती भी मनाई जाएगी।