कबीर पंथी 23 और 24 जनवरी को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मेलन

25 जनवरी से दो दिवसीय तुलसी (बाराडेरा) में संत समागम कार्यक्रम

रायपुर/21 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के तत्वाधान में ग्राम सेमरिया विधानसभा मार्ग में दो दिवसीय 23 और 24 जनवरी को प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कबीर पंथी साहू समाज के मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल हिरवानी ने बताया कि शनिवार 23 जनवरी को विशाल शोभायात्रा, दीप प्रज्वलित, आरती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद नवीन छात्रावास, भवन लोकार्पण, परिणय पुष्प अनावरण, सामाजिक परिचर्चा, विचार गोष्ठी, सामाजिक कुरीतियों पर विचार, शोध व सुझाव, महिलाओं के विकास पर विस्तार से चर्चा कार्यक्रम होंगे।
24 जनवरी रविवार को अतिथि एवं पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह
समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर, युवक-युवती का पंजीयन तथा परिचय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ शाम 6 से ‘‘सात्विक यज्ञ चौका आरती’’ आचार्य श्री परम पूज्य ज्योति स्वामी जी कोरबा के सानिध्य में संपन्न होगा। तत्पश्चात को गुरूप्रसाद वितरण व भोग भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समस्त धर्म प्रेमी, हंसजनों को सहपरिवार पधारने का न्योता आमंत्रित किया गया है।

25 जनवरी से दो दिवसीय तुलसी (बाराडेरा) में संत समागम कार्यक्रम
सद्गुरु कबीर आश्रम बाराडेरा तुलसी में दो दिवसीय संत समागम व प्रवचन का कार्यक्रम होगा। समिति के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल हिरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य परम पूज्य श्री ज्योति स्वामी जी कोरबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। इसके अलावा ध्वजारोहण, शोभायात्रा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, भजन सत्संग शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक, विभिन्न प्रांतों से आए हुए संतो का भी सत्संग व भजन कीर्तन होगा।

26 जनवरी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सात्विक यज्ञ (चौका) गुरू पूजन, गुरु प्रसाद वितरण, भोग भंडारा का आयोजन किया गया है। समस्त धर्म प्रेमी अनुयाई से निवेदन है सपरिवार पधार कर आनंद लाभ लेकर मानव जीवन को सफल बनावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *