रायपुर 07 जुलाई 2021, साइबर क्राईम पोर्टल में शुरू हुए ‘‘सिटिजन फायनेंसियल फ्रॉड सिस्टम’’ का लाभ पूरे राज्य को मिल रहा है। नई प्रणाली के शुरू होने के साथ ही अलग-अलग माध्यमों से पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप आज दिनांक तक पीड़ित व्यक्तियों के कुल 26 लाख से ज्यादा रूपये साइबर ठगों के हाथ लगने से पहले ही बचा लिये गये है।
इसमें पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-155260 द्वारा कुल 4 लाख 50 हजार रूपये, जिला रायपुर से 5 लाख 82 हजार रूपये, जिला राजनांदगांव से 3 लाख 48 हजार रूपये एवं जिला कबीरधाम से 2 लाख 8 हजार रूपये बचाया गया।
गौरतलब है कि साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड का शिकार व्यक्ति स्वयं, साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 155260 या नजदीकी थाना के माध्यम से साइबर क्राईम पोर्टल में ‘‘सिटिजन फाइनेंसियल फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम’’ के तहत शिकायत दर्ज कर सकता है। बढ़ते हुए साइबर अपराध संबंधित शिकायतों को देखते हुए साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर की सेवा अब 24∗7 प्रदान की जा रही है। विशेष पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवा) श्री आर.के. विज ने कहा कि इस नई प्रणाली से न केवल साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड प्रकरणों में कमी आयेगी बल्कि ऐसे अपराधों में लिप्त गिरोहों का मनोबल भी टूटेगा। श्री आर.के. विज ने एक बार फिर साइबर फायनेंसियल क्राईम के मामलों में लोगों से तुरंत शिकायत दर्ज करने हेतु अपील किया है ताकि समय रहते पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
साईबर क्राईम हेल्पलाईन से इन जिलों में बचाये गये रूपये-
बालोद में 40,094.00, बलौदाबाजार में 1,956.00, बस्तर में 1,05,505.00 बेमेतरा में 1,39,705.00, बीजापुर में 12,000.00, बिलासपुर में 45,443.00, दन्तेवाडा में 36,000.00, धमतरी में 196.00, दुर्ग में 1,53,226.00, जशपुर में 1,500.00, कबीरधाम में 2,08,282.00, कांकेर में 66,867.00, कोरिया में 35,000.00, महासमुंद में 55,236.00, साईबर हेल्प लाईन नम्बर 155260 में 4,46,123.00, रायगढ में 42,186.00, रायपुर में 5,82,356.00, राजनांदगांव में 3,47,606.00, सूरजपुर में 45,969.00 एवं सिटिजन में 2,39,199.00 कुल 26,04,449.00 रूपये बचाये गये।