*राजधानी में कानून व्यवस्था चरमराई*
*पुलिस के नाक के नीचे हत्या की वारदात*
*अपराध और अपराधियों को रोकने रोडमैप तैयार करें सरकार -JCC*
*जोगी राज में था अपराध और अपराधियों में जबरदस्त नियंत्रण – JCC*
*रायपुर,छत्तीसगढ़, दिनांक 20 जुलाई 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने रायपुर राजधानी के गोल बाजार थाना के चंद कदम दूर पर खुलेआम दहशतगर्दियों के द्वारा भोला तांडी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना को अंजाम देने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा राजधानी अब अपराधियों का अड्डा बन गया है जो खुलेआम चोरी, लूट, बलात्कार उठाई गिरी, हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं अपराधी बेखौफ है वही पुलिस बेबस हो गई है। भगवानू नायक ने कहा राजधानी की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप और कोई प्लान नहीं है जिसका खामियाजा राजधानी की जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की जनता आज राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी को याद कर रही हैं जब अपराध और अपराधियों में जबरदस्त नियंत्रण हुआ करता था। छत्तीसगढ़ शांति का टापू था चारों ओर हरियाली और खुशहाली थी। जोगी राज में आधी रात को भी महिलाएं सोने चांदी से लदकर शहर में घूमती थी लेकिन किसी अपराधी या असमाजिक तत्व में इतनी हिम्मत नहीं थी कि कोई छत्तीसगढ़ की बहन बेटी की ओर बुरी नजर से आँख उठाकर देख लेता लेकिन आज तो पुलिस के नाक के नीचे ही बड़े-बड़े आपराधिक घटनाएं घट रही है और पुलिस उस पर कुछ टिप्पणी भी नहीं करना चाहती है अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में शांति के टापू के नाम से जाने जाने वाला हमारा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ के रूप में जाना जाएगा।*