मानपुर के ग्रामों में गौठनों का निरीक्षण

राजनांदगांव 22 जुलाई ।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं लोकेश चंद्राकर-सीईओ जिला पंचायत, राजनांदगांव द्वारा आज मानपुर विकास खंड के दो गौठानो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बसेली के गौठान में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए जा रहे वर्मी खाद को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया । मुर्गी पालन हेतु स्वीकृत शेड का लेआउट पशु चिकित्सक के साथ वायु की दिशा के हिसाब से निर्धारित करने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया। सचिव ग्राम पंचायत बसेली द्वारा गौठान का कैशबुक, निरीक्षण पंजी का अवलोकन कराया गया। चारागाह में अदरक की बोआई कार्य करता देख जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रशन्नता जाहिर की गई। गौठान में नियमित रूप से पशुओं को लाने सरपंच को व्यवस्था करने कहा गया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत सरखेड़ा गौठान का निरीक्षण किया गया, जहाँ खाद उत्पादन की मात्रा बढ़ाने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी को लगातार महिला समूह को मार्गदर्शन कर वृद्धि करने का निर्देश दिया गया । सरखेडा गौठान में आजीविका शेड का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने सरपंच को कहा गया।
निरीक्षण के अगली कड़ी में परियोजना मानपुर के साल्हेभट्टी सेक्टर में निरीक्षण किया गया, जहाँ सघन सुपोषण अभियान अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का अवलोकन किया गया, संबंधित बच्चों के माता-पिता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समझाइश दिया गया कि बच्चों को प्रतिदिन चार से पांच बार भोजन कराएं तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी कराएं । रेडी टू इट से बनाये गए व्यंजन का टेस्ट भी कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा किया गया।
इसके पश्चात जल संसाधन विभाग के अंतर्गत औंधी जलाशय का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय किसानों से एवं विभागीय अधिकारी जल संसाधन से चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि जल भराव क्षमता कम होने के कारण किसानों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता है । बहुत से किसान जलाशय के केचमेंट एरिया का अतिक्रमण कर चुके हैं तथा अवैध तरीके से किसानी करते रहते हैं, सिल्ट जमा हो चुका है, परिणाम स्वरूप बांध का एरिया घट गया है, पर्याप्त पानी नहीं है । कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल रजक , सीईओ जनपद पंचायत डी.डी.मंडले, नायब तहसीलदार सुरेंद्र उर्वाशा तथा सृजल साहू , महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सुश्री अर्चना दुर्गम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *