अम्बिकापुर 25 जुलाई ।
सरगुजा में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर शनिवार देर रात हमला हो गया। विधायक का काफिला बंगाली चौक, संजय पार्क से गुजर रहा था तभी विधायक की गाड़ी के ठीक पीछे चल रही है कार को कुछ युवकों ने रोका। गाड़ी में तोड़फोड़ की। इससे कार की विंडशील्ड टूट गई, ड्राइवर और गाड़ी में मौजूद विधायक के सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है।
शनिवार रात लगभग 12:00 बजे के आसपास विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमले की खबर ने पुलिस महकमे के होश उड़ा दिए। जानकारी मिलते ही जिले के एसपी अमित कांबले मौके पर पहुंचे विधायक ने दिखाया कि उनके काफिले में चल रही गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए हैं। पत्थर से हमला किया गया है और उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों और कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। कोतवाली थाने जाकर रात के वक्त ही विधायक ने FIR दर्ज करवाई।
सचिन सिंहदेव को बनाया मुख्य आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए सरगुजा के एसपी अमित कांबले ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी सचिन सिंहदेव है। इसके साथ धन्नो उरांव और संदीप रजक नाम के युवक भी शामिल थे। इन्होंने ही विधायक की काफिले की गाड़ी को रोका और मारपीट की। अब तक हुई जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक व विधायक की कार ने इन युवकों को ओवरटेक किया था जिसकी वजह से गाड़ी रोक कर मारपीट की गई।
सिंहदेव बोले- पुलिस कार्रवाई जरूर करे
मामला चूंकि मंत्री टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार सचिन सिंहदेव से भी जुड़ा हुआ था लिहाजा देर रात मंत्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई जरूर करे।