राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश
रायपुर, 31 जुलाई 2021/समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज राजधानी स्थित उनके आवास कार्यालय में निराश्रितों एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में श्रीमती भेंड़िया ने निर्देश दिए कि निराश्रित निधि का अधिक से अधिक उपयोग निर्धन और बेसहारा लोगों की मदद के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के बेघर और निराश्रित लोगों तक पहुंचकर उनके पुनर्वास के काम को प्राथमिकता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निराश्रित निधि का कम से कम उपयोग भवनों आदि के निर्माण जैसे आदि कार्यों में हो।
बैठक में समाज कल्याण के क्षेत्र में 5 वर्षों का कार्य अनुभव वाले 5 अशासकीय सदस्यों के मनोनयन पर चर्चा की गई। बैठक में विभागीय संचालक श्री पी. दयानंद, उप सचिव श्री राजेश तिवारी सहित मंडी बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।