कोरिया! जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत ओड़गी में स्थित झुमका बोट क्लब मार्ग पर अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और स्थानीय नागरिकों को कचरे के सही निपटान की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कलेक्टर कोरिया श्री ष्याम धावड़े के निर्देषानुसार मंगलवार को जिला पंचायत कोरिया के कर्मचारियों के साथ जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और ग्राम पंचायत ओड़गी के नागरिकों ने एक साथ सामुदायिक स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत इस अभियान में जिला पंचायत के साथ जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। विदित हो कि झुमका बोट क्लब जाने वाले रास्ते के आस-पास लंबे समय से साफ सफाई ना होने से गंदगी हो रही थी और यहां से गुजरने वालों को भी असुविधा हो रही थी। इस पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम के साथ जिला पंचायत में पदस्थ महात्मा गांधी नरेगा, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी, जनपद पंचायत बैकुंठपुर में कार्यरत समस्त योजनाओं के अधिकारी कर्मचारी इस क्षेत्र की साफ-सफाई करने पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत ओड़गी की सरपंच श्रीमती बाबी अगरिया के नेतृत्व में आए ग्राम पंचायत के आम नागरिकों के साथ मिलकर षासकीय सेवकों ने इस पूरे रास्ते के आस-पास श्रमदान कर साफ-सफाई की। इसके बाद जिला स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण की जिला समन्वयक श्रीमती षहनाज की टीम ने स्थानीय नागरिकों को उचित कचरा प्रबंधन के बारे में बताते हुए कचरे के निपटान का तरीका भी बताया। स्वच्छता अभियान के अंत में ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग के किनारे कचरे वाले स्थानों पर सफाई कर फलदार पौधों का रोपण भी कर्मचारियों के द्वारा किया गया। पौधारोपण के बाद ग्राम पंचायत के सचिव श्री मनोज कुमार साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था की।