वन अधिकार पत्र ने बदली पहाड़ी कोरवा की जिंदगी

रायपुर, 06 जनवरी 2021/पहाड़ी कोरवा श्री बंधन राम अब अपनी भूमि पर निश्चिंत होकर खेती कर जीविकापार्जन कर रहे हैं। अब उन्हें दूसरे किसानों की तरह सुविधाएं भी मिल रही है। वे बीज-खाद की व्यवस्था को लेकर निश्चिंत हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन्हें मिले वन अधिकार पत्र पर वे धान की ख्ेाती के साथ साग-सब्जी का भी उत्पादन कर रहे हैं। इससे उनकी अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम गुलकिया ग्रामपंचायत पण्डरसिली निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा श्री बंधन राम बताते है कि वे वन भूमि को समतल कर और खेत बनाकर एक चक में धान की फसल लेते हैं और शेष भूमि पर मूंग, अरहर, जटंगी की फसल उत्पादन कर अतिरिक्त लाभ ले रहे है। वनअधिकार पट्टा मिलने पर श्री बंधन ने खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभर व्यक्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *