जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा हुए शामिल
अर्जुनी – जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता समूह की महिलाओ के द्वारा 11 अगस्त दिन बुधवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा थे। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सरपंच रुपेन्द्र कुमार वर्मा सचिव भूषण वर्मा व पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भवन से स्वच्छता रिक्शा निकाला गया। जिसमें स्वच्छता समूह की महिलाओं के द्वारा ग्रामीणों के घरों से कचरा निकालकर इकट्ठा किए गए कचरों का छटनी किया गया साथ ही नाली की साफ-सफाई कर सैनिटाइजर किया गया। भद्रापाली में आयोजित स्वच्छता रैली कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने गांव में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान का निरीक्षण किया साथ ही किचन गार्डन व शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात गांव के प्राथमिक शाला में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा बच्चों का हाथ धुलाई कर मास्क वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता प्रिय था। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। गांव की स्वच्छता में जनता की सहभागिता व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता को नियमित आदत में शामिल का आग्रह करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय देने को कहा। सरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा ने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की। इस दौरान टीकम साहू सोहन साहू तारिणी वैष्णव संतोषी वर्मा सुनीता ध्रुव संतोष रजक अशोक रजक संतोष दास रामजी मुरीत वर्मा संतोष वर्मा नेहा ध्रुव रामेश्वरी वर्मा पूर्णिमा वर्मा जानकी वैष्णव केवरा वर्मा ललिता रजक रोशनी मानिकपुरी भारती रजक हेमलता वर्मा दुर्गेश्वरी वर्मा मिलन रजक कांति रजक महेतरिन रजक सुनीता ध्रुव सती ध्रुव धनेश्वरी वर्मा सुकवारो मानिकपुरी सहित स्वच्छता समूह की महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे।