“ तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर्व का आयोजन “
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह, रायपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस पावन त्यौहार को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया | दिन की शुरुआत सर्वप्रथम सरोना रायपुर परिक्षेत्र कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर जी के द्वारा ध्वजारोहण करके हुई तत्पश्चात बच्चो व कर्मचारियों तथा अतिथिगानो द्वारा राष्ट्रागान जन- गण -मन गाकर तिरंगा झंडे का सम्मान किया गया एवं बच्चो को मिठाईयां बाटी गयी |
दोपहर को गरिमा गृह के तृतीय लिंग विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्या अतिथि श्री ललित मिश्रा जी थे जो की एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे | विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानीय संगीतकार गीतकार छत्तीसगढ़ की शान माननीय दिलीप सारंगी ने बच्चों के साथ बहुमूल्य समय व्यतीत किया और मंत्र मुक्त कर दिया शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग से अतिथिगण डॉ. सुचित्रा शर्मा , डॉ. जगजीत कौर सालुजा , डॉ. कल्पना अग्रवाल एवं उनके विद्यार्थिगण तथा शासकीय नविन महाविद्यालय बोरी से डॉ. अमरनाथ शर्मा जी द्वारा वृक्षारोपण सामुदायिक भवन के प्रांगण में किया गया |
देशभक्ति तथा लोक-संगीत की मनभावन प्रस्तुतियां से सब मोहित हुए एवं तालियों की गडगडाहट से तृतीय लिंग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया | सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ तृतीय लिंग समुदाय के बच्चों द्वारा यह देश है मेरा नामक गीत से किया गया. इसमें तनिष्का, सोनम , अंशिका , नीलम की बेहतरीन प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीता. वही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य में मधु, पूनम, भवानी , राधा , मुस्कान दिव्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा. इस दौरान आसपास के रहने वाले रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.. उपरोक्त प्रोग्राम के सफलता एवं आयोजन के लिए विद्या राजपूत ने समस्त अतिथि गण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय रक्षा संस्थान, नगरी प्रशासन एवं विशेष रुप से समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद ज्ञापन किया