रायपुर, 20 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ’सदभावना दिवस’ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 6 जिलों में नवनिर्मित राजीव भवनों का उद्घाटन किया।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के नये कार्यालय भवनों का निर्माण और जीर्णाेद्धार का कार्य कराया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए इन भवनों को राजीव भवन का नाम दिया गया है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री पी. एल. पुनिया, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और विधायक श्री मोहन मरकाम वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय श्री विनोद वर्मा और श्री रुचिर गर्ग उपस्थित थे।