कोरिया,बीते दिन कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह जी के द्वारा संचालित किऐ जा रहे निजात कार्यक्रम का आयोजन थाना झगराखाड़
के सभा कक्ष में ड्ग्स एव नारकोटिक्स के बिरुद्ध कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के अंर्तगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मुख्य अतिथ्य में किया गया,आयोजित कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार कुर्रे, श्री विनोद कुमार सिंह. जी.एम.आप्रेशन, श्री बजरंग साहू तहसीलदार मनेद्रगढ़, डा. श्री विकास पोद्दार सी.एच.सी.मनेद्रगढ़, डा.श्री लवलेश गुप्ता सेन्ट्रल हास्पिटल मनेद्रगढ़, नगर पंचायत-झगराखाड़ अध्यक्ष श्री रजनीश पाण्डेय,लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव,तथा खोगापानी के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष, पार्षदगण, सी.एम.ओ.श्रीमती अंजना बाईकिलिस-तथा
व्यापारीगण, गणमान्य आम नागरिक एवं महिला पुलिस वालेंटिर ,महिला समूह सामिल हुऐ, कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राकेश कुर्रे एस.डी ओ.पी.मनेद्रगढ़ के द्वारा स्वागत एवं परिचय उदबोधन से हुआ,इसके उपरांत उपस्थित चिकित्सक ,जी.एम,तहसीलदारएवं अध्यक्ष नगर पंचायत झगराखाड़ एवं लेदरी के द्वारा ड्ग्स-नारकोटिक्स से शरीर मे होने वाले दुश्परिणाम की जानकारी देते हुऐ,पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा संचालित निजात अभियान कार्यक्रम की सराहना की गई,तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सर के द्वारा निजात-कार्यक्रम की कार्ययोजना एवं इस अभियान से समाज को होने वाले लाभ तथा नारकोटिक्स/ड्रग्स नशे की लत,आदत से शरीर में पड़ने वाले दुशपरिणाम ,एवंआर्थिक, सामाजिक छति के बारे मे विस्तृत चर्चा किया गया ,तथा इस अभियान को सफल बनाने, ड्रग्स से निजात दिलाने के लिये समाज के आम नागरिकों, की सहभागिता होने से ही कोरिया जिले को ड्ग्स -नारकोटिक्स से निजात मिलेगी, पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कार्यक्रम मे इस अभियान को सफल बनाने, सहयोग करने अभियान का प्रचार-प्रसार करने की शपथ भी उपस्थित गणमान्य नागरिकों को दिलाई गई, सभी उपस्थितत गणमान्यो के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन की काफी सराहना करते हुऐ पुलिस अधीक्षक महोदय के इस पहल की प्रशंशा करते हुऐ इस अभियान में भरपूर सहयोग देने व सफल बनाने का आश्वसन दिया गया,सम्पूर्ण कार्यक्रम मे एस.डी.ओ.पी. श्री राकेश कुमार कुर्रे,प्रद्युम्न तिवारी थाना प्रभारी झगराखाड़, उप निरीक्षक सूबल सिंह प्रभारी पुलिस सहायता केद्र खोगापानी, प्रधान आरक्षक संदीप बागिस एवं थाना, चौकी,कोडा़,पुलिस सहायता खोगापानी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा..