गुजरात विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी प्रतिनिधि मण्डल सहित छत्तीसगढ़ प्रवास पर

रायपुर, 26/अगस्त
भारत सरकार के उच्च शिक्षा एवं मानव संसाधन विभाग के द्वारा विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता की भावना, संस्कृति एवं परांपराओं को विकसित करने तथा आपसी जुडाव की भावना में अभिवृद्धि हेतु एक भारत श्रेष्ठ भारत योजनांतर्गत गुजरात एवं छत्तीसगढ़ राज्य को एक वर्ग में रखा गया है । जिसके तहत् गुजरात का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 26 से 30 अगस्त, 2021 तक छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेगा । इस प्रतिनिधि मंडल में गुजरात विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी, मान. विधायकगण एवं गुजरात विधान सभा के सचिव एवं अधिकारी भी सम्मिलित हैं ।
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गुजरात का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार, दिनांक 27 अगस्त, 2021 को पूर्वान्हः10.30 बजे मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा के विधायकों से सौजन्य भेंट करेगा ।
गुजरात का प्रतिनिधि मण्डल अपने प्रवास के दौरान माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय नेता प्रतिपक्ष से सौजन्य भेंट करेगा। प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ राज्य के सांस्कृतिक एवं पयर्टन महत्व के स्थलों का भ्रमण भी करेगा ।
इसके पूर्व गुजरात विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी एवं 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल आज अपरान्ह् 5.00 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचा । रायपुर विमानतल पर विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे़ एवं विधान सभा एवं मान. अध्यक्ष के सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर प्रतिनिधि मण्डल का आत्मीय स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *