रायपुर, 29 अगस्त / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देश पर बालोद जिले को रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के लिए 3 करोड़ 51 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति मिली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विस्तार के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं।
कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बालोद से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के खपरी ग्राम पंचायत के बनगांव ग्राम में 68 लाख 71 हजार, मुड़िया ग्राम पंचायत में 64 लाख 57 हजार, ग्राम पंचायत अण्डी में 74 लाख 45 हजार, और गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत मुंदेरा में 57 लाख 33 हजार तथा गुरुर विकासखंड के ग्राम पंचायत हसदा 86 लाख 14 हजार रूपए के लागत की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।