रायपुर 20 सितम्बर । कतिपय समाचार पत्रों एवं पोस्टर, पाम्पलेट, सोशल मीडिया
के माध्यम से छ.ग. सर्व आदिवासी समाज को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 20 सितम्बर को छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के नाम से कुछ नव्यक्तियों / संगठन द्वारा उक्त दिनांक को एक दिवसीय महाबंद / नाकेबंदी
का आव्हान किया गया है, प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज के भाईयों एवं
बहनों से अनुरोध है कि “छ.ग.सर्व आदिवासी समाज संगठन के अध्यक्ष भारत सिंह एवं कार्यकारिणी द्वारा इस प्रकार के किसी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री भारत सिंह ने बताया कि प्रदेश के आदिवासी समाज के विभिन्न लंबित मांगों / संविधान में
प्रदत्त अधिकारों के संबंध में 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री
निवास में संगठन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह एवं संरक्षक श्री बी.एल. ठाकुर, श्री
जी. एस. धनंजय, श्री आर.बी. सिंह, श्री बी.पी.एस. नेताम, श्री यू.आर. नेताम
एवं श्रीमती वंदना उयके तथा राज्य के विभिन्न जिलों के समस्त पदाधिकारियों के साथ छ.ग. प्रदेश के आदिवासी समाज के विभिन्न लंबित मांगों संविधान में प्रदत्त अधिकारों के संबंध में विस्तृत एवं सार्थक चर्चा
उपरान्त समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव
की अध्यक्षता में समिति गठन की घोषणा की गई।