तुहंर सरकार तुहंर द्वार : स्वास्थ्य बीमा योजना के 90 प्रकरण तत्काल स्वीकृत, 45 नये राशन कार्ड, 24 नये श्रमिक कार्ड तत्काल जारी

रायपुर : आज नगर निगम जोन 2 के दानवीर भामा शाह वार्ड क्रमांक 26 के तहत शषिबाला कन्या उ.मा. शाला शुक्रवारी बाजार में आज लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान षिविर में प्राप्त 388 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर त्वरित निदान की षिविर स्थल पर कार्यवाही की गई। महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा, वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी, जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री विनोद देवांगन विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, सहदेव व्यवहार रितेष त्रिपाठी, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्री अनवर हुसैन सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री कुमार ने षिविर में सभी काउंटर पर जाकर व्यवस्था की जानकारी ली एवं लोगो से स्वतः जनसमस्याएं पूछी एवं उनका अपने समक्ष त्वरित निदान करने आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को बुलाकर दिये।

महापौर श्री ढेबर ने श्रम विभाग के काउंटर के सामने नवजात षिषुओं को लेकर श्रम कार्ड बनवाने आयी महिला श्रमिको को फार्म भरने हो रही व्यवहारिक असुविधा को देखकर तत्काल श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देषित कर एक कर्मचारी को महिला श्रमिको की सहायता एवं फार्म भरने हेतु लगाया एवं तत्काल श्रम कार्ड बनवाकर पात्र श्रमिक महिलाओं को प्रदत्त किये । महापौर ने एक निःषक्तजन नागरिक की तत्काल सहायता करवायी एवं उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगो की समस्याओं का तत्काल निदान करवाया । महापौर श्री ढेबर, सभापति श्री दुबे, एमआईसी सदस्यगण, आयुक्त सहित अधिकारीगण पूरे समय षिविर स्थल पर उपस्थित रहकर नागरिको से स्वयं समस्याएं पूछकर उनका यथासंभव षिविर स्थल पर ही त्वरित निदान करवाते रहे।

जोन 2 के जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा ने बताया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरी पाली में जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26 के शषिबाला कन्या उ.मा. शाला शुक्रवारी बाजार गुढियारी में समाधान षिविर लगाया गया। इस समाधान षिविर के तहत प्राप्त 55 में से 45 नये राषन कार्ड जारी किये गये। 2 आवेदनों में तत्काल डुप्लीकेट राषन कार्ड जारी किये गये। 21 आवेदनों में तत्काल नया राषन कार्ड जारी किया गया। श्रम विभाग द्वारा 24 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल जारी किये गये। 16 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाकर षिविर स्थल पर बांटे गये। विद्युत विभाग द्वारा 4 स्थानों पर नये लाईट तत्काल लगाये गये।

स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त 3 आवेदनों पर नाली/पुलिया सफाई एवं 2 आवेदनों में कचरा उठाव किया गया। जलविभाग द्वारा नल कनेक्षन सुधार के 5 आवेदनों में 4 तत्काल निराकृत किये गये। नगर निवेष विभाग द्वारा प्राप्त 1 आवेदन का तत्काल निराकरण कर नया भवन अनुज्ञा जारी किया गया। बीएसयूपी के प्राप्त 1 आवेदन प्रक्रियाधीन है। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि के तहत प्राप्त 62 आवेदनों में से 32 फार्म जारी किये गये 16 लोगो का 240000 रू. राषि जारी किया गया, 14 आवेदन प्रक्रियाधीन है। षिविर में प्राप्त 10 आवेदन वेण्डर कार्ड हेतु पत्र जारी किया गया। नया आधार कार्ड बनाने प्राप्त सभी 23 आवेदनों में तत्काल कार्यवाही की गई। आधार कार्ड सुधार से संबंधित सभी 11 आवेदनों को निराकृत किया गया। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी 23 प्रकरण निराकृत किये गये। पेंषन के सभी 35 प्रकरण तत्काल निराकृत किये गये। आयुष्मान योजना डॉ. खूबचंद बघेल कार्ड के तहत प्राप्त सभी 90 प्रकरण को तत्काल निराकृत किये गये। कुल 388 प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *