राजनांदगांव 30 जनवरी 2021। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आज मोहला विकास खंड के ग्राम हर्राटोला, नाड़ेकल, सांगली के गौठान ग्रामों एवं अन्य निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने गौठान ग्राम हर्राटोला, नाड़ेकल, सांगली में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को महिला समूह द्वारा उत्पादित मूंगफली, वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में वर्मी शेड के निर्माण, स्व-सहायता समूह की महिलाओं से गौठान में बेल जैसे पौधे लौकी, सेम, कद्दू, करेला, कुन्दुरू लगाकर मचान का निर्माण कर सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने सभी 34 गौठानो में सोलर पंप का प्रकरण पंचायतों से तैयार करवाने एवं क्रेडा विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ पानी की उपलब्धता है वहाँ सामुदायिक बाड़ी का निर्माण करवायें। गोबर को सीपीटी टैंक में भरने एवं वर्मी शेड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड़ में संचालित वन धन विकास केन्द्र नाड़ेकल भोजटोला में बड़े हाल को फ्लोरिंग करने के लिए कहा एवं हाल के बाहरी हिस्से को सीसी कार्य पूर्ण करने एवं पानी की व्यवस्था तथा शौचालय निर्माण के लिए एसडीओ आरईएस को कहा। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री की बिक्री के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने 34 गौठानों में 10 गौठान का चयन करते हुए पहले फेस में बाड़ी एवं चारागाह के लिए तार फेंसिग कराने के लिए निर्देशित किया। समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित तार लिकिंग, सीमेंट पोल निर्माण, गमला, वर्मी कम्पोस्ट को समस्त विभाग द्वारा विक्रय करने के लिए कहा। वन विभाग द्वारा किये गए पौधरोपण की समुचित देखभाल के लिए मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं जमीनी स्तर के कर्मचारी गौठान के कार्यक्रम में प्रगति लाएं। इस अवसर पर श्री जी.एल.चुरेन्द्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहला, श्री सी.आर. ठाकुर कृषि विभाग, श्री मुकेश खरे पशु चिकित्सा विभाग, श्री दिलीप कुमार मेश्राम मतस्य विभाग, श्री एस.एन. मंडावी, उद्यानिकी विभाग, श्री आर.के.सिन्हा एस.ए.डी.ओ., श्री चन्द्रभान मन्नाड़े एनआरएलएम एवं तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, गौठान समिति के अध्यक्ष, समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।