रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गठित फायर आडिट दलों द्वारा राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 10 जोनों के क्षेत्रों में निजी अस्पतालों का नियमानुसार फायर आडिट किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर श्री लोकेश चंद्रवंशी ने जानकारी दी है कि नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले निजी अस्पतालों विशारद हॉस्पिटल,तिवारी नर्सिंग होम, छत्तीसगढ़ कैंसर एंड पेन क्लीनिक,फरिश्ता हॉस्पिटल, होपवेल हॉस्पिटल, सरना नर्सिंग होम, सोलंकी गेस्टो एंड एंडो सेंटर, स्वप्निल नर्सिंग होम, कालड़ा नर्सिंग होम,रावलानी नर्सिंग होम,सलीम नर्सिंग होम, सुकरीत हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल का डिप्टी कलेक्टर नगर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर , नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी, सम्बंधित पुलिस थाना के अधिकारियों सहित फायर विभाग के जवानों की उपस्थिति में फायर आडिट करने की कार्यवाही इस सम्बन्ध में रायपुर जिला कलेक्टर द्वारा जारी दिशा – निर्देशों के अनुरूप निर्धारित विभिन्न 17 बिन्दुओं पर की गयी. नगर निगम जोन क्रमांक 4 के क्षेत्र में निजी अस्पतालों का फायर आडिट टीम द्वारा नियमानुसार फायर आडिट की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित हॉस्पिटल प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश रायपुर जिला प्रशासन के माध्यम से जारी कर दिये जायेंगे.