मंत्री मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी, तालपुरी में बायोडायवसिटी पार्क में रोपा पौंधा

रायपुर दुर्ग . गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर ने दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली है. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग जिले के जनता के नाम संदेश का वाचन किया. उन्होंने उल्लास और उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े.

मुख्य अतिथि मंत्री मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहरण के बाद समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया है. समारोह में संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी ओपी पाल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित 27.

बायोडायवर्सिटी पार्क में मंत्री अकबर ने लगाया पौधा

तालपुरी में बायोडायवर्सिटी पार्क में वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक पौधा लगाया. इस अवसर ने पर उन्होंने कहा कि बायोडायवर्सिटी पार्क के माध्यम से जिस तरह से प्राकृतिक परिवेश को सहेजने का कार्य किया गया है, वह स्वागत योग्य है. इसी तरह से हमें अपने प्राकृतिक परिवेश को संवारने का कार्य करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह पार्क पक्षियों की बसाहट के लिए भी बहुत उपयुक्त है. सुबह-सुबह प्राकृतिक हवा का आंनद प्राप्त करने के लिए और प्राकृतिक परिवेश में सयम बिताने के लिए यहां बहुत अच्छा पार्क बनाया गया है. मंत्री अकबर ने चर्चा में कहा कि जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है कि हम अधिकाधिक संख्या में पौधें लगाएं और उन्हें सहेजे. इस अवसर पर डीएफओ धम्मशील गणवीर ने विस्तार से पार्क के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *