बलौदाबाजार,सुहेला ।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज के ग्राम इकाई सुहेला में स्वतंत्रता सेनानी व छ.ग के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर पूजा अर्चना व पौधरोपण कर मनाया गया ।
उक्त अवसर पर राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा ने कहा कि बघेल ने अपना पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने शिक्षा, सहकारिता के क्षेत्र सहित सामाजिक आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के भी प्रबल पक्षधर रहे। वे बीच में ही पढ़ाई छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े।
उन्होंने छत्तीसगढ की अस्मिता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा , कार्यालय सचिव किशोर वर्मा , सह संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ सुरेश वर्मा , संरक्षक गणेश वर्मा , क्षेत्रप्रधान शीतल वर्मा , ग्राम प्रमुख थनवार वर्मा , व ग्राम के वरिष्ठ निरंजन वर्मा , उपसरपंच भानु वर्मा , सेवकराम वर्मा , दुष्यन्त वर्मा , कृष्ण कुमार वर्मा , मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा , बीरेंद्र वर्मा सहित स्वजाति उपस्थित रहे ।