अर्जुनी(रवान) – बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुकुरदी में भारत माता वाहिनी समूह के सदस्यों ने गली व चौक-चौराहों एवं तालाब की साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें तालाब किनारे फैले कूड़ा करकट को साफ करते हुए
भारत माता वाहिनी समूह के सदस्यों द्वारा हर सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ- सफाई किया जाता है वही भारत माता वाहिनी समूह की सक्रियता और जागरूकता को देखकर ग्रामीण भी प्रशंसा करते नहीं थकते। ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव में स्वच्छ अभियान नहीं चलाया जाता था जिसके कारण जगह-जगह गंदगी देखने को मिलता था लेकिन अब इन महिलाओं की टोली ने हर सप्ताह में एक बार अवश्य रुप से स्वच्छता अभियान चलाकर चौक-चौराहे सार्वजनिक स्थल तथा तालाब के घाट को साफ सफाई करते हैं जिससे हमारा ग्राम स्वच्छ और निर्मल दिख रहा है जिनका श्रेय भारत माता वाहिनी समूह को जाता है।
भारत माता महिला समूह द्वारा साफ सफाई को गंभीरता से लेकर
सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है व समूह द्वारा स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सरोज साहू सचिव जुली बाई जांगडे अमर बाई जांगडे अंबिका सरस्वती गेंडर जागेशवरी ध्रुव उषा साहू गायत्री बुगली बाई चतुर्वेदी सातया साहू उर्मिला साहू कमली फुलमतीया लखनी यादव तुलसी शहीत भारत भारत माता वाहिनी समूह सभी सदस्य उपस्थित थे