हमर चिरई-हमर चिन्हारी बिलासपुर के कोपरा में पक्षी महोत्सव संपन्न,लोगों को पर्यावरण सहित पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए दिया गया संदेश

रायपुर, 21 फरवरी 2021/ वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा आज ‘हमर चिरई, हमर चिन्हारी’ के अंतर्गत बिलासपुर वनमंडल के ग्राम कोपरा में एक दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण संबंधी फोटोग्राफी, चित्रकला तथा रंगोली आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि सिंह ने पक्षी महोत्सव कार्यक्रम को लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को पक्षियों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान अतिथियों सहित पक्षी प्रेमियों तथा ग्रामीणों द्वारा विशेष रूप से बनाए गए मचानों से उत्साह के साथ पक्षियों के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया गया। कोपरा में आज यह पूरा कार्यक्रम प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम के रूप में भी आयोजित हुआ। इसके तहत वहां जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान शाम को कोपरा जलाशय के आसपास के स्थलों को साफ-सफाई कर कचरा मुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को पर्यावरण सहित पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भरपूर संदेश दिया गया।  यह कार्यक्रम कमिश्नर बिलासपुर श्री संजय अलंग, राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरूण पांडेय, मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी, श्रीमती संजीता गुप्ता तथा श्री नाविद शुजाऊद्दीन, उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व कोनी श्री सत्यदेव शर्मा, वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत सहित पक्षी-प्रेमी तथा लगभग 500 ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *