ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका की उपलब्धता होगा मुख्य उद्देश्य:CEO गजेंद्र सिंह ठाकुर

राजनांदगांव 4 अगस्त।

नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनंदगांव श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में गति लाने के लिए आज समस्त नौ जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनुभाग अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन एवं आवास योजना के अधिकारियों कर्मचारियों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारीयों की जिला पंचायत सभा कक्ष मे उपस्थिति के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा अपने क्षेत्रों मैं चल रहे कार्यों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्रदान की गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा मुख्य रुप से आवास योजना के अपूर्ण मकानों को जल्द पूर्ण किए जाने के संबंध में एवं स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट बंधन केंद्र का निर्माण तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की प्रगति के संबंध में निर्देशित करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए द्रुतगति से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया बैठक के दौरान गोधन योजना के विषय अंतर्गत गौठान में गोमूत्र की खरीदी गोबर की खरीदी जिले के सक्रिय गौठाना की संख्या एवं स्व सहायता समूह को मिल रहे लाभांश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं महिलाओं के आजीविका संवर्धन हेतु किए जा रहे क्रियाकलापों को अधिक से अधिक वृद्धि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पश्चात मनरेगा के एजेंडे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाली योजना बताते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रतिदिन की लेबर रिपोर्ट पर जनपद स्तर पर स्वयं समीक्षा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवश्यकता अनुसार नवीन मजदुरी मुल्क कार्य स्वीकृति हेतु प्राक्कलन प्रेषित किए जाने के लिए कहां गया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री महोदय की मंशा एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्राम गौठानो को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में निर्मित किए जाने हेतु तैयार की गई योजना की संक्षिप्त प्रस्तुति की गई जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार से जुड़े जाने हेतु किए जाने वाले प्रयास के संबंध में चर्चा की गई उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे तथा कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुशांत घोष जिला पंचायत की समस्त योजनाओं के सहायक परियोजना अधिकारी बी पी एम एन आर एल एम आवास कोऑर्डिनेटर एवं कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *