भारत में निर्मित वस्तुओं से ही भारत आत्मनिर्भर होगा : स्वावलंबी भारत अभियान

रायपुर । स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक माननीय श्री आर सुंदरम जी मंच के अखिल भारतीय संगठक माननीय श्री कश्मीरी लाल जी सह संगठक माननीय श्री सतीश कुमार जी मध्य क्षेत्र के संगठक माननीय श्री केशव जी ने रायपुर दुर्ग एवं बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मां भारती एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात शुरू हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक माननीय सुंदरम जी ने संगठन किस प्रकार कार्य करना चाहिए संगठन का क्या दायित्व है किस प्रकार से विषय को लेकर जन सामान्य युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के मध्य जाएं तथा स्वरोजगार प्रेरित लो पूरे राष्ट्र में किस प्रकार द्रुत गति से आगे बढ़ते हुए स्वयं अपना उत्थान करते हुए किस प्रकार असंख्य लोगों को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं और किस प्रकार किसी दिन के अंदर कार्य करने वाले लोगों युवाओं ने किस प्रकार प्रेरित होकर सीकर से हम का कार्य आरंभ किया और आज उन्नति के शिखर  की ओर अग्रसर है।

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक श्री सतीश कुमार जी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया के उद्यमिता केबल फैक्ट्री शुरू करना दुकान शुरू करना निर्माण कार्य करना नहीं होती है उन्होंने बताया कैसे एक छात्रा ने अपने नृत्य कला को स्वरोजगार बनाया कैसे उसने अपनी रुचि से नृत्य आरंभ किया और करो ना काल में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण की जगह आभासी प्रशिक्षण में जाते हुए आपदा को अवसर में बदलते हुए वर्तमान समय में अपने अपने टर्नओवर को 100 करोड़ तक पहुंचाया है और किस प्रकार हो 250 से अधिक युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रही है साथियों ने बताया कि ऐसे कई छोटे कार्य जिन्हें हम स्वरोजगार पूरक नहीं मानते ऐसे कार्य भी बड़ी संख्या में आए प्रदान करते हुए समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को बड़ी राशि का या के अविश्वसनीय राशि का जीरो इन्वेस्टमेंट रोजगार प्रदान कर रही रही है।

साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए आवाहन किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता mysba.co.in मैं विभिन्न जिलों 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य  कम से कम 100-100 युवकों एवं युवतियों को पंजीयन करवाएंगे जो भविष्य में है युवाओं को रोजगार स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी इसी समय के मध्य जन सामान्य के मध्य जाकर स्वदेशी आचरण एवं स्वदेशी वस्तुओं के अनुसरण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

मध्य क्षेत्र के संगठक श्री केशव जी ने कार्यक्रम के अंत में लोगों को स्वदेशी का महत्व बताते हुए निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम  का संचालन श्रीमती सुमन मुथा जी ने किया एवम अंत में आभार प्रदर्शन स्वदेशी जागरण मंच के नगर प्रमुख श्री प्रवीण साहू जी ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री मोहन पवार, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *