केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता में नही है रावघाट रेल परियोजना-कांग्रेस

रायपुर,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक में आज लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों के साथ रेलवे के जीएम और रायपुर रेल मंडल के डीआरएम द्वारा बैठक आहूत की गई थी जिसमें राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के सवालों का प्रतिनिधित्व कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी कर रहे थे राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने रावघाट बस्तर रेल लाइन परियोजना के विषय पर महत्वपूर्ण प्रश्न रेल प्रशासन से किया था प्रश्न इस प्रकार थी कि जगदलपुर रावघाट रेल लाइन बस्तर के विकास के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है यह परियोजना बस्तर को रायपुर से रेल मार्ग से जुड़े की वर्तमान में परियोजना पर बीआरपीएल द्वारा काम नहीं किया जा रहा है बीआरपीएल रेलवे बोर्ड को 13 दिसंबर 2022 को पत्र लिखकर इस परियोजना का काम नहीं करने तथा उक्त काम को रेलवे से करवाने का अनुरोध किया है बीआरपीएल द्वारा और योजना नहीं करने का क्या कारण है बैठक में संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए रेल बोर्ड रेल मंत्रालय को इस बीआरपीएल की परियोजना को लेकर पिछले तीन साल में पत्राचार की जानकारी उपलब्ध कराई जावे
इस प्रश्न के जवाब में रेल प्रशासन द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया उन्होंने कहा कि बीअरपीएल ने इस परियोजना को रेलवे द्वारा क्रियान्वित करने के लिए 13/09/2022 रेल बोर्ड को अनुरोध किया था रेल बोर्ड द्वारा इस संबंध में दिनांक 27/09/2022 को कुछ जानकारी चाही गई थी जिसे बीआरपीएल द्वारा 19/08/2022 को पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई थी रेलवे द्वारा इस परियोजना में भविष्य के क्रियाकलापों एवं निर्णय लिया जाना शेष है बीआरपीएल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राशि की अप्राप्यता है बीआरपीएल द्वारा सभी अंशघारको एनएमडीसी,इस्कॉन,सेल एवं सीएमडीसी शेष शेष हिस्सेदारी 20% जमा कराने हेतु दिनांक 24:12 2021 को निवेदन किया गया था जो कि आज पर्यन्त अप्राप्य है। इस जानकारी से असंतुष्ट कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बैठक के अध्यक्ष विजय बघेल के सामने आपत्ति दर्ज की जिसे स्वीकारते हुवे विजय बघेल ने रेल अधिकारी को सांसद रंजीत रंजन द्वारा पूछे गये सवाल का पूरा लिखित जवाब देने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *