रायपुर, 13 मार्च 2021/राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि जब आपकी फील्ड में पोस्टिंग होगी तो यह प्रयास करें कि जो आपने सीखा है, उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करें। जनता की समस्याओं के समाधान का यथासंभव प्रयास करें। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। आप सभी पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों की जानकारी रखें। जब अनुसूचित क्षेत्र में आपकी पदस्थापना हो और आपके समक्ष जनजाति समाज के लोग कोई समस्या लेकर आए तो मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी.सी. महावर, प्रशिक्षण संचालक श्रीमती सीमा सिंह भी उपस्थित थे।
परिवीक्षाधीन अधिकारियों में दुर्ग के सहायक कलेक्टर श्री जितेन्दर यादव, बिलासपुर के सहायक कलेक्टर श्री ललितादित्य नीलम, रायपुर के सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन, बस्तर के सहायक कलेक्टर श्रीमती रेना जमील एवं सरगुजा के सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप शामिल थे।