गरियाबंद : महाशिवरात्रि मेला में छायाचित्र प्रदर्शनी ने लोगों को आकर्षित किया

गरियाबंद : राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने विगत गुरूवार को जिले के ग्राम पंचायत मरोदा अंतर्गत भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर शासन की योजनाओं/उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजना क्रमशः राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, नई औद्योगिक निति, राजीव युवा मितान क्लब, पौनी पसारी योजना, पढ़ई तुंहर दुआर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम योजना, सौरभौम पी.डी.एस, गढ़ कलेवा योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यंमत्री सुगम सड़क योजना, राज्य के प्रमुख विकास प्राधिकरण की जानकारी दी गई।

इस प्रकार नरवा,गरवा, घुरूवा और बारी , धरसा विकास योजना , वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, हाफ बिजली बिल, मनरेगा, राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास, किसानों के कर्ज माफ और वनोपज संग्रहण के संबंध मंे लोगों को अवगत कराया गया। शिविर में जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभाग द्वारा योजनाओं पर प्रकाशित पुस्तक जनमन, संबल,उन्नति का हर्ष, किसान गाइड ,युवा जोश और झंकार तथा योजनाओं से संबंधित पामप्लेट युवाओं को वितरित की गई। मगरलोड के शिक्षक भलेश्वर ठाकुर ने छायाचित्र प्रदर्शनी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छायाचित्र के माध्यम से आम लोग सरकार की उपलब्धी को आसानी से समझ सकेंगे। व्यवसायिक एम.एल अग्रवाल, मुकेश साहू , गृहणी दुर्गादेवी ने भी शिविर को काफी सराहा वहीं विद्यार्थी युवराज, उमेश और करण ने प्रकाशन सामग्री में दी गई जानकारी को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में सहायक होने की बाते कही। छायाचित्र प्रदशनी सह-सूचना शिविर की कड़ी मंे शुक्रवार 12 मार्च को ग्राम रानीपरतेवा में शिविर लगाई गई। यहां पर भी लोगों को योजनाओं की जानकारी के अलावा प्रकाशन सामग्रियां वितरित की गई।आगामी दिनों में जिले के अंतर्गत ग्राम अकलवारा,धवलपुरडीह, मैनपुर, उदंती,कौंदकेरा,लफंदी, धौराकोट,देवभोग सहित अन्य गावों में भी उक्त आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *