सहसपुर लोहारा- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र जैन मंदिर के सामने,वार्ड नंबर 10,मेन रोड सहसपुर लोहारा द्वारा 15 फरवरी 2023 बुधवार को हाई स्कूल बाजार चौक मंच सहसपुर लोहारा में इंडिया,एशिया एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर सम्राट हैरी का बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ एशिया का सबसे छोटा 10 वर्षीय जादूगर जतिन ने भी बहुत ही हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। लगभग 3 घंटे तक तीन हजार से भी अधिक दर्शकों ने बहुत ही सुंदर मनोरंजन का आनंद लिया। खाली पेपर से दूध निकालकर परमात्मा शिव को अर्पण करना, मुंह से ब्लेड की लड़ी निकालना, मौत के शिकंजा से बचकर निकलना जैसे बहुत से हंसी मजाक से भरपूर जादू का प्रदर्शन किया। जादूगर हैरी ने बताया कि वे राजयोग मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास करते हैं और इससे परमात्मा शिव से प्राप्त शक्ति के आधार पर उनमें मनोबल बढ़ा है जिससे एकाग्रता से प्रदर्शन कर पाते हैं। उन्होंने सभी से सात दिवसीय निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु बहन जी व उद्घोषक प्रभा बहन जी के साथ समाजसेवी प्रमोद चोपड़ा, उद्योगपति मोहम्मद बशीर,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन,चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पा तरुण खरसन, प्राचार्य मनहरण लाल तुर्केले, प्राचार्य प्रभाकर झा, स्पोर्ट्स टीचर कविता रूईकर ने सद्भावना दीप प्रज्वलन किया। सहसपुर लोहारा के इतिहास में पहली बार इतना सुंदर जादूगर का प्रोग्राम हुआ जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।