छुईखदान- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र राजमहल चौक,उदयपुर रोड, रानी मंदिर के पास, छुईखदान द्वारा 16 फरवरी 2023 गुरुवार को बालक हाई स्कूल मैदान,फुटबॉल ग्राउंड छुईखदान में इंडिया,एशिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी का मनोरंजन से भरपूर एक परिवारिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली का मीना बाजार, खाली हाथों से नोटों की बारिश, मौत के शिकंजा से बचकर निकलना, एक चाय प्रेमी के सिर पर चाय बनाकर दिखाया,बच्चों को मिसाइल फुकने का हंसी मजाक से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एशिया का सबसे छोटा जादूगर 10 वर्षीय जतिन एवं उनके सहयोगी अभय ने कार्यक्रम में हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सबका मन मोह लिया
छुईखदान में पहली बार ऐसे अच्छे आयोजन के लिए सभी ने ब्रह्माकुमारीज परिवार को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी,स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भोज भारती बहन जी, ब्रह्माकुमारी टोमिन बहन जी,कवर्धा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी निलेश्वरी बहन जी, खैरागढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी चंद्रकली बहन जी,केसर बहन जी, गंडई सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी दामिनी बहन जी, कुंडा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सोनिया बहन जी, पांडातराई प्रभारी ब्रह्माकुमारी कीर्ति बहन जी एवं मंच संचालक ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी के साथ जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र तिवारी, प्राचार्य शिवेंद्र त्रिपाठी ने सद्भावना दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में परमात्मा शिव का ध्वज फहराया गया एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
राष्ट्रीय एकता से भरपूर शिक्षाप्रद मनोरंजक कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा। लगभग 3 घंटे तक चार हजार से भी अधिक लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।