कोरिया 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन में संलग्न मतदान दल कार्य के लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने की जानकारी हो। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार सभी अधिकारी कर्मचारियों का क्रमशः प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस अनुक्रम में मतदान दल गठन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार सभी को लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष और ऑडिटोरियम में मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित अतिरिक्त शासकीय कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में जिम्मेदारी के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान केंद्र में आपके द्वारा की जाने वाली सभी प्रक्रिया पूरी तरह से निर्धारित हैं, आपको केवल उनका सही तरीके से निष्पादन करना है। आपको सभी यूनिट को संलग्न करना, मॉक पोल करवाना, उसके रिकॉर्ड हटाना और फिर पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पादित करवाना होगा। किसी भी कठिन स्थिति में बिना किसी घबराहट के आपको निर्धारित नियमों के अनुसार ही कार्यवाही करनी है। कोई भी अतिरिक्त निर्णय लेकर कुछ भी न करें। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं से उन्होंने क्रम से प्रशिक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे और उनके निराकरण की जानकारी प्रदान की। मतदान कार्य पूरा कराने के बाद केंद्र से निकलने के पश्चात सीधे स्ट्रांग रूम आने के बारे में जानकारी देने के साथ उन्होंने कहा कि केंद्र से निकलकर ईव्हीएम मशीन और दस्तावेज जमा कराने तक आप पूरी सजगता से कार्य करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर और 200 प्रशिक्षुओं के साथ सभी मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।