रायपुर 20/अप्रैल । छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है।अपने संदेश में डा महंत ने कहा कि -भगवान राम का अवतरण बुराई एवं अन्याय का नाश करने के लिए हुआ था।उन्होने अपने जीवन काल में बहुत सारे कष्ट सहते हुए भी मर्यादित जीवन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।भगवान श्रीराम के जीवन से हमें त्याग,तप, अनुशासन एवं कठिन परिस्थितियों में संघर्ष तथा आत्म विश्वास को जीवित रखने एवं आदर्शों का त्याग नहीं करने की सीख मिलती है।
डा महंत ने प्रदेशवासियों से देश एवं प्रदेश में कोरोना के गम्भीर संक्रमण एवं लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए मन्दिरों एवं पूजा-स्थलों पर जाने के स्थान पर घर पर रहकर ही भगवान श्री राम की आराधना करने की अपील की है ।