रायपुर:10 मार्च,2024
‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ आउटलेट
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश भर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखना/राष्ट्र को समर्पित करना और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने कार्यक्रम दिनांक 12.03.2024 प्रात: 9:15 पर किया जाना है|
उक्त कार्यक्रम में प्रातः 8:00 बजे से 9:15 तक रायपुर मंडल के 07 स्टेशनों पर स्थानीय कारीगर “एक स्टेशन एक उत्पाद” आउटलेट योजना व उसके लाभ के बारे में अपने क्षेत्र के नजदीकी स्टेशन(भानुप्रतापपुर, दल्ली-राजहरा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिल्हा एवं भाटापारा) पर दिनांक 12.03.2024 को प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होकर योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है| उपरोक्त स्टेशनों के करीब के कामगार कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी हेतु रेलवे के कर्मचारी व कल्याण निरीक्षको से संपर्क कर सकते है भानुप्रतापपुर(मयंक श्रीवास्तव-7400264496), दल्ली-राजहरा(विजय कुमार-9752877964), दुर्ग(एफ.एन अहमद-9752877609), भिलाई(सत्यनारायन-9752877608), रायपुर- वाय वी शंकर-9752444520), बिल्हा(मोहम्मद एहसान अहमद-9752444501) भाटापारा-मणीशंकर ओझा-7223029944).