ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव सानन्द सम्पन्न

राजनांदगांव:- ब्रह्माकुमारीज़ के डोंगरगांव रोड, गोकुल नगर के आगे, बिजली सब स्टेशन के पास निर्माणाधीन “ज्ञान मान सरोवर”में4मार्च सोमवार से10मार्च2024रविवार तक प्रतिदिन शाम5बजे से रात्रि9बजे तक महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसका आम जनता ने भरपूर आनंद लाभ लिया।इसमें40फीट ऊँचा शिवलिंग एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग की मनोरम झाँकी को प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने अवलोकन कर दर्शन लाभ लिया साथ ही शिव दर्शन आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी से सत्यम शिवम सुंदरम परमात्मा शिव का शुभ संदेश दिया गया।महोत्सव के अन्तिम दिन10।3।2024को सदभावना दीप प्रज्वलित करने वाले अतिथि गण डॉ ए एस दीक्षित जी, डॉ सतीश चेलानी जी,डॉ श्रीमती इंदिरा चेलानी जी,डॉ नरेन्द्र गाँधी जी,डॉ मोहन पारख जी,डॉ श्रीमती पदमा पारख जी,डॉ प्राची साहू जी,यूनाइटेड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर एस अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती किरण अग्रवाल एवं भ्राता उत्तम केडिया जी थे।इस महोत्सव में सांसद संतोष पाण्डे, पूर्व सांसद प्रदीप गाँधी, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ,पार्षद गगन आईच, पार्षद जया यादव, पार्षद विजय राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुये।स्थानीय सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए समस्त नागरिकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *