राजनांदगांव 21 अप्रैल।कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन-राजनांदगांव द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है, जिसके तहत जिले में संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु ग्राम पंचायतों में कोरेन्टाईन सेन्टर की स्थापना किया गया है ।
इसी अनुक्रम में आज अजीत वसंत-सी.ई.ओ.-जिला पंचायत, राजनांदगांव द्वारा जिले के छुरिया विकास खण्ड के 02 ग्राम पंचायत बूचाटोला एवं कल्लूबंजारी कोरेन्टाईन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा दोनों सेन्टर में ठहरे हुए व्यक्तियों से चर्चा कर सुचारू रूप से व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये । इन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण 100 % होना पाये जाने पर सी.ई.ओ.-जिला पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव की प्रशंसा की गई । सी.ई.ओ.-जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान सी.ई.ओ. जनपद पंचायत-छुरिया, सरपंच, सचिव, नोडल अधिकारी एवं रोजगार सहायक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।