राजनांदगांव सिक्ख समाज का अनुकरणीय पहल

राजनांदगांव 23 अप्रेल । कोरोना संक्रमण के नये स्ट्रेन की भयावहता से पूरे देश प्रदेश के साथ सिक्ख समाज भी भयभीत एवं आहत है ! दिन-प्रतिदिन परिवार कोरोना पॉजीटिव ,ऑक्सीजन सैचूरेशन कमी ,लंग्स-इन्फेक्शन , बेड की कमी के साथ अन्य परेशानियों से जंग लड़ रहें हैं ! कल हॉस्पीटल में भर्ती एक 37 वर्षीय युवा के समुचित ईलाज एवं सामाजिक व्यवस्था के बावजूद दुःखद निधन के समाचार ने समाज को झकझोर दिया ! संबंधी द्वारा सूचना समाज को संप्रेषित किये जाने के निर्देशानूसार सिक्ख समाज के सामाजिक ग्रुपों में यह मैसेज फार्वर्ड किया गया ! परन्तू इस अवसर पर कुछ सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि कोविड 19 संक्रमण की तीब्रता के मद्देनजर फिलहाल सामाजिक ग्रुप में मैसेज फार्वर्ड न कियें जायें ! इस व्यवहारिक सुझाव को मान्य करते हुये गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के दौरान फिलहाल निःधन का मैसेज सामाजिक ग्रुपों में भेजना प्रतिबंधित किया जाता है ! क्योंकि निधन की इस प्रकार की दुखदाई घटना से हॉस्पीटल में या घरों में ही आईसोलेशन होकर ट्रिटमेन्ट करवा रहे अन्य लोगों का हौसला ,मनोबल टूटता है ; इस प्रकार के निगेटीव समाचारों से वे डिप्रेशन में आ रहे हैं ! अतः सकारात्मकता हेतु तथा उनकी हिम्मत बढ़ाने हेतु अग्रिम आदेश तक इस प्रकार के मैसेज अग्रेषित न किये जायें ! प्रबंध समिति ने सिक्ख समाज के सभी भाईयों बहनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं तंदरुस्ती की अरदास ,कामना करते सहयोग का निवेदन किया ! किसी भी प्रकार के दुःखद समाचार का मैसेज संबंधियों तथा निकटस्थों को व्यक्तिगत रूप से उनके निजि नंबर पर किये जाये तथा सामाजिक ग्रुपों में सार्वजनिक न किये जायें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *