हर पात्र हितग्राही को आवास मिले तथा स्वीकृत आवास निर्धारित समय में पूर्ण हो…कलेक्टर

एमसीबी/27 मई 2024/ जनपद पंचयत मनेन्द्रगढ़ के अमृत सदन में कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय ने किया सचिवों की समीक्षा। शासन की मंशा अनुसार एक-एक पंचायतों में बन रहे आवास कि प्रगति की समीक्षा करते हुए सचिवों के द्वारा बताए गए समस्याओं के निदान के लिए कलेक्टर ने कई वर्षों से अप्रारंभ आवास की सूची एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिस पर वसूली की कार्यवाही की जावेगी। पंचायत सचिवों को निःसहाय/एकल बुजुर्ग मुखिया जैसे हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए आवास निर्माण में लगने वाले सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये एवं ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करने को कहा गया जो आवास निर्माण का कार्य बंद कर राशि का दुरुपयोग कर लिए हैं। कलेक्टर ने अपनी मंशा रखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि हर किसी को आवास मिले एवं स्वीकृत आवास निर्धारित समय में पूर्ण हो ये जिला प्रशासन का लक्ष्य है। परियोजना निदेशक ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सभी ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य तथा उनकी जियो टैगिंग एवं ओडीएफ प्लस बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्रामों में डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण यूजर चार्ज पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। बाजार, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल एवं पुलिस थानों में सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता हेतु निर्देशित दिया गया। प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का संचालन, एफएसटीपी प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यालय से सिमेन्द्र कुमार सिंह, श्री राजेश जैन एवं जनपद पंचायत सीईओ, पीओ, टीए, सचिव सहित रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/220/लोकेश/फोटो/01 से 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *