विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने लगवायी वैक्सीन की पहली डोज

रायपुर 19 मई. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ्य अधिकारी ने डा महंत को टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की और कहा कि-वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं और अपने और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।उन्होने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं कोरोना से बचाव में पूरी तरह मददगार है। डा महंत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाएं , भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें एवं अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाईज भी करें। डॉ महंत ने कहा कि- आज की परिस्थितियों में वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है,इसलिए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *