विवाह विच्छेद व नशाखोरी से दूर रहने की राजप्रधान ने दी सख्त हिदायत
अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज इकाई का एकदिवसीय बैठक ग्राम खैरताल में सम्पन्न हुआ । जिसमें राजप्रधान भुवनेश्वर वर्मा अर्जुनीराज व उपस्थित पदाधिकारी गण सर्वप्रथम खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद व छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिचिन्ह पर दीपप्रज्वलित व तिलक लगाकर पूजा अर्चना किया गया। व इसी तारतम्य में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए आगामी माह में ग्राम सुहेला में होने वाले अधिवेशन के रुपरेखा व व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया । साथ ही उक्त बैठक में लंबित प्रकरणों का भी समाधान किया गया। साथ ही समाज मे बढ़ रहे विवाह विच्छेद व व्याप्त नशाखोरी पर राजप्रधान द्वारा काफी नाराजगी जताते हुए समाज के दशा दिशा के विकास पर पुरजोर कार्य करने की अपील ग्राम प्रमुखों व स्वजातीय गणो से किया गया ।उक्त बैठक में अधिवेशन में होने वाले आदर्श विवाह के लिए जल्द से जल्द से जल्द आवेदन करने की बात कही गई । बैठक को राजमंत्री अर्जुनी राज गोपाल वर्मा द्वारा संचालित किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा,देवलाल वर्मा,अखिलेश आडिल विजय वर्मा,रमेश वर्मा,रूपेश वर्मा मीडिया प्रभारी अर्जुनी राज सहित प्रबुद्ध स्वजातीयगण उपस्थित रहे।