हैन्डीक्राफ्ट मेला में निःशुल्क प्रदान की जा रही विधिक जानकारी

सूरजपुर / अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ के निर्देशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, श्रीमती छाया सिंह के आदेश पर रंग मंच मैदान सूरजपुर में संचालित हैंडिक्राफ्ट मेला में 2 मार्च 2021 सें विधिक सहायता एवं सलाह केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। मेले में आने वाले लोगों को कानून से संबंधित जानकारी निःशुल्क प्रदान की जा रही है। महिलाओं के अधिकार, सूचना का अधिकार, अंतर्राज्यीय प्रवासी श्रमिकों के अधिकार, प्रथम सूचना रिपोर्ट, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम विभिन्न विषयों पर बने पाम्पलेट का वितरण कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं मेले में आने वाले लोगों को कोविड-19 का पालन करने की अपील करने के साथ-साथ असहाय व्यक्तियों को मास्क वितरण के साथ मेला में आने वाले लोगों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर मेंला में प्रवेश कराया जा रहा है। प्राधिकरण के स्टाल में पैरालीगल वालेंटिर श्री उमेश कुमार राजवाडे़ एवं श्री सत्य नारायण सिंह दोपहर 03.00 से शाम के 07.00 बजे तक निःशुल्क विधिक सहायता देने के लिये उपलब्ध रहते है। निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह हेतु नालसा द्वारा संचालित टोल फ्री नं0 15100 एवं 18002332588 पर लोगों को जानकारी दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *