नवापारा राजिम में मकर संक्रांति के दिन राजिम जयंती का आयोजन

नवापारा राजिम। पिछले दिनों नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि नवापारा नगर की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती नवापारा नगर परिक्षेत्र के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा एवं साहू सम्मेलन बस स्टैंड के समीप भक्त माता राजिम-दुर्गा मंदिर साहू छात्रावास परिसर में आयोजित किया गया है

सुबह 10 बजे से कलश-शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर,अध्यक्षता चन्द्रशेखर साहू पूर्वमंत्री, छ.ग. शासन,अति विशिष्ट अतिथि चन्दू लाल साहू (पूर्व सासंद, महासमुन्द लोकसभा)अशोक बजाज (पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैंक छ.ग.)धनराज मध्यानी (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा)लालाराम साहू ( अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति)
विशिष्ट अतिथि देवनाथ साहू (अध्यक्ष, जिला साहू समाज ग्रामीण रायपुर )

ब्रम्हानंद साहूअध्यक्ष तहसील साहू समाज अभनपुर,भोजराम साहू अध्यक्ष अभनपुर परिक्षेत्र साहू समाज,वीरेन्द्र साहूअध्यक्ष खोरपा परिक्षेत्र साहू समाज, चन्द्रहास साहू अध्यक्ष चम्पारण परिक्षेत्र साहू समाज ,चतुर जगत उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद गो. नवापारा
चन्द्रिका साहू ( किसान नेता ) समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमेन गण, नगर पालिका गोबरा नवापारा की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा

बैठक में नगर परिषद में साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,संरक्षक गण मेघनाथ साहू,परदेसीराम साहू,प्रेम लाल साहू,छन्नू साहू,उपाध्यक्ष भागवत साहू,संयुक्त सचिव डॉ लीलाराम साहू, नंदू साहू,भागीराम साहू, रवि शंकर साहू,लखन साहू,राजू साहू,गेंदलाल साहू,धीरज साहू,संतोष साहू,आलोक साहू,सुरेंद्र साहू,हृदय राम साहू,गोपाल साहू,लाकेश्वर साहू,सुखराम साहू, धनमती साहू,ललिताबाई साहू,सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *