प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर कोरिया भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों ने की राम स्तुति मनाया दीपोत्सव

कोरिया बैकुंठपुर –
22 जनवरी की पावन मंगल घड़ी में जब सनातनियों के अराध्य परम पूज्य राजा रामचंद जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई उन्ही क्षणों कोरिया भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित भाजपा परिवार के सदस्य जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी भानू पाल, नवभारत अखबार के जिला ब्यूरो वरिष्ट पत्रकार उत्तम कश्यप,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अरशद खान,वरिष्ट भाजपा नेता मनोज गुप्ता,भाजयुमो जिला महामंत्री प्रखर गुप्ता,जिला मंत्री अनिल राजवाड़े,मंडल अध्यक्ष आशीष यादव ने भगवान श्री राम चंद्र की पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री राम चंद्र की स्तुति और आरती किया । साथ ही शाम को भाजपा कार्यालय में 108 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया और आतिशबाजी की । अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की गई जिस अवसर पर भाजपा प्रदेश आह्वान और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में कई बूथों और मंडलों में एल ई डी के माध्यम से अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्वोधन सुनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख स्थानों से प्रभातफेरी निकाली। और महिला मोर्चा की बहनों ने भाजपा कार्यालय और परिसर में जय श्री राम के नारे लिखीं ,रंगोली बनाई और प्रभु श्री राम के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आरती किया । आयोजन में कोरिया भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े, जिला महामंत्री संगीता गुप्ता, मंजू जीवनानी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी कविता यादव, मंडल अध्यक्ष उर्मिला सिंह, तोता रानी,अर्चना गुप्ता उपस्थित रहीं । राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरे बैकुंठपुर शहर का एक एक सनातनी युवा,बच्चे ,बुजुर्ग सहित माताएं बहनें सनातन परंपरा और संस्कृति में सराबोर आस्था से राम भक्ति में डूबे नजर आए तो वहीं मंदिरों से निकलते वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि और जयकारों से जिले का कण कण राममय रहा । जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा पाठ किए गए शोभायात्रा और भोग भंडारे कराए गए साथ ही लोगों ने प्रधान मंत्री मोदी के उद्बोधन को भी रुचि पूर्वक सुना और अयोध्या में श्री राम प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर किए गए समस्त आयोजनों से पूरे जिले में रामभक्ति का सुंदर वातावरण देखने को मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *